क्लेफ्ट सर्जरी के लिए भेल देगा वित्तीय मदद

सीएसआर योजना के तहत बीएचईएल हरिद्वार ने मैसर्स मिशन स्मातईल कोलकाता के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके अंतर्गत बीएचईएल द्वारा हरिद्वार एवं उधमसिंहनगर जिलों के 200 क्लेफ्ट रोगियों की एम्स ऋषिकेश में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 7 March 2020 11:08 PM
share Share

सीएसआर योजना के तहत बीएचईएल हरिद्वार ने मैसर्स मिशन स्मातईल कोलकाता के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके अंतर्गत बीएचईएल द्वारा हरिद्वार एवं उधमसिंहनगर जिलों के 200 क्लेफ्ट रोगियों की एम्स ऋषिकेश में सर्जरी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बीएचईएल हरिद्वार की ओर से महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं उपनगरी एमएमए बीओआई एसके बवेजा तथा मिशन स्मातईल की ओर से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कानराड डेनिस ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये। एसके बवेजा ने बीएचईएल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी। कहा कि बीएचईएल शुरू से ही समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता आ रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा। कानराड डेनिस ने भी बीएचईएल के इस प्रयास की सराहना करते हुए अपना आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें