Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsBHEL Haridwar Workshop Focuses on Advanced Welding Techniques for Heavy Fabrication

हम अपने उत्पादों की गुणवत्ता को और अधिक बढ़ा सकते हैं: टीएस मुरली

- बीएचईएल में वेल्डिंग तकनीक पर कार्यशाला का आयोजन हम अपने उत्पादों की गुणवत्ता को और अधिक बढ़ा सकते हैं: टीएस मुरलीहम अपने उत्पादों की गुणवत्ता को

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 30 Aug 2024 06:40 PM
share Share
Follow Us on

बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने कहा कि हमें भविष्य को ध्यान में रखते हुए वेल्डिंग के कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं को दूर करना होगा। अत्याधुनिक वेल्डिंग तकनीक अपनाकर हम अपने उत्पादों की गुणवत्ता को और अधिक बढ़ा सकते हैं। बीएचईएल हरिद्वार के वेल्डिंग टेक्नोलॉजी विभाग की ओर से ‘हैवी फेब्रिकेशन निर्माण के लिए वेल्डिंग तकनीक विषय पर, मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडीसी) में शुक्रवार को एक कार्यशाला आयोजित की गई। इंडियन वेल्डिंग सोसाइटी(आईडब्ल्यूएस) नॉर्थ जोन और आईआईटी दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यशाला में वेल्डिंग क्षेत्र से संबंधित लगभग 50 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वेल्डिंग से जु‌ड़े विभिन्न विषयों जैसे कि धातुओं की वेल्डेबिलिटी, हाई परफार्मेंस वेल्डिंग पावर सोर्स, स्टील कॉस्टिंग रिपेयर और उच्च गुणवत्ता वाली शील्डिंग गैस आदि पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। इस अवसर पर महाप्रबधंक(एफबीएम एंड डब्ल्यूटी) एके शर्मा, आईडब्ल्यूएस नॉर्थ ज़ोन के अध्यक्ष मुनीश नारायण, पूर्व अध्यक्ष एसएम महाजन एवं फैब्रिकेशन विभाग तथा एचआरडीसी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें