हम अपने दिवंगत श्रमिकों के ऋणी हैं: मुरली
बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने संस्थान की स्थापना में दिवंगत श्रमिकों के योगदान को अमर शहीदों के समान माना। मंगलवार को आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उन्होंने पुष्प चक्र अर्पित कर...
हरिद्वार, संवाददाता। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने कहा कि देश की आजादी में जो स्थान अमर शहीदों का है, वही स्थान इस संस्थान की स्थापना में हमारे दिवंगत श्रमिकों का है। उन्होंने कहा कि हम उन श्रमिकों के ऋणी हैं, जिन्होंने इस महान संस्थान की आधारशिला रखने में अपने प्राणों का बलिदान दिया। यह बातें उन्होंने मंगलवार को बीएचईएल की ओर से संस्थान के निर्माण में जीवन उत्सर्ग करने वाले श्रमिकों के लिए आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में कही। कारखाना परिसर में श्रमिक स्मारक पर उन्होंने पुष्प चक्र अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन के लिए उसके कर्मचारी, सबसे अहम संसाधन होते हैं और हमें अपने कर्मचारियों पर गर्व है। इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी श्रमिक स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत श्रमिकों को अपनी भावांजलि अर्पित की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।