Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsBHEL Haridwar Inaugurates Three-Day Book Fair to Reignite Love for Reading

किताबें हमारी सच्ची मित्र हैं: मुरली

बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने कहा कि किताबें समाज को रोशनी दिखाती हैं। उन्होंने लोगों को फिर से किताबों से जोड़ने पर जोर दिया। हरिद्वार में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 9 Aug 2024 06:29 PM
share Share
Follow Us on

बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने कहा कि किताबों ने हमेशा ही समाज को एक दीपक की तरह रोशनी दिखाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज लोग मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के कारण किताबों से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक मेले का असल उद्देश्य आम जनमानस को फिर से किताबों से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। यह बातें उन्होंने पुस्तक मेले का शुभारंभ करते हुए कही। हरिद्वार की उपनगरी के सेक्टर-3 स्थित लीडो क्लब में शुक्रवार से तीन दिवसीय पुस्तक मेले की शुरुआत हुई है। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने इस तीन दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। बीएचईएल हरिद्वार में पहली बार आयोजित होने वाले इस पुस्तक मेले में विभिन्न स्थानीय एवं राष्ट्रीय प्रकाशकों सहित साहित्यिक संगठन भी भाग ले रहे हैं। मेले में हर उम्र के लोगों को ध्यान में रखते हुए अनेक विषयों पर आधारित किताबों की एक विस्तृत श्रंखला को मेले में शामिल किया गया है। साथ ही नई किताबों के साथ पुरानी पुस्तकें भी इस मेले में उपलब्ध हैं। इस मौके पर बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका टी सौम्या, बीएचईएल के महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन और एसोसिएशन के प्रतिनिधि, लेडीज क्लब तथा विप्स की पदाधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, स्कूली बच्चे और पुस्तक प्रेमी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें