भूटान में जल विद्युत परियोजना की दो इकाइयों को चालू किया
हरिद्वार, संवाददाता। भूटान में जल विद्युत परियोजना की दो इकाइयों को चालू किया भूटान में जल विद्युत परियोजना की दो इकाइयों को चालू किया
हरिद्वार, संवाददाता। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने 6 गुणा 170 मेगावाट पुनात्सांगछू सेकंड जलविद्युत (हाइड्रो) परियोजना (पीएचईपी सेकंड) की दो इकाइयों को सफलतापूर्वक चालू करने के साथ भूटान में एक ओर उपलब्धि हासिल की है। भारत सरकार और भूटान की शाही सरकार के बीच द्विपक्षीय समझौते के तहत पश्चिमी भूटान के वांग्डू जिले में दो इकाइयों की कमीशनिंग की गई है। इसके अतिरिक्त बीएचईएल नेपाल में 4 गुणा 225 मेगावाट अरुण-तीन एचईपी और 2 गुणा 20 मेगावाट राहुघाट एचईपी का काम कर रही है। विशेष रूप से, बीएचईएल ने विदेशों में 3.8 गीगावॉट से अधिक हाइड्रो परियोजनाओं को सफलतापूर्वक निष्पादित किया है और वर्तमान में 2.8 गीगावॉट से अधिक हाइड्रो परियोजनाओं का काम किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।