भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने की दोबारा नामांकन की मांग
भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने की दोबारा नामांकन की मांगरा नामांकन की मांग बहादराबाद। हमारे संवाददाता पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय रोहालकी किशनपुर में भारतीय विद्यार्थी मोर्चा (बीवीएम) ने कालेज प्रबंधन...
पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय रोहालकी किशनपुर में भारतीय विद्यार्थी मोर्चा (बीवीएम) ने कालेज प्रबंधन से दोबारा नामांकन कराने की मांग की है। मोर्चे का आरोप है कि गुरुवार को अभाविप ने उन्हें नामांकन ही नहीं करने दिया। शुक्रवार सुबह बहुजन मुक्ति पार्टी के कई कार्यकर्ता विद्यालय प्रबंधन समिति से बीवीएम के छात्रों साथ दोबारा नामंकन कराने की मांग करने लगे।
बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन समिति पर छात्रों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। लेकिन विद्यालय प्रबंधन समिति ने नामांकन करने से साफ इनकार कर दिया। बीवीएम ग्रुप के छात्रों ने इस प्रकरण में बहादराबाद पुलिस को शिकायत दी है। वहीं छात्रों ने खुद की सुरक्षा के साथ ही विद्यालय परिसर एवं जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। छात्रों ने पूरे प्रकरण में जिलाधिकारी से मिलकर मामले में निष्पक्ष जांच कराने की बात कह रहे हैं। चुनाव अधिकारी डॉ. दीपा चौहान ने बताया कि शुक्रवार को 12 से एक बजे तक नाम वापसी, एक से दो बजे तक नामांकन पत्रों की जांच, उसके बाद प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी। बीवीएम के प्रदेश सचिव विशाल धीमान ने कहा कि विद्यालय प्रशासन ने जानपुछकर छात्रों के आई कार्ड एक बजे के पश्चात कहासुनी होने के बाद दिए। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नामांकन कक्ष में उनको नामांकन पत्र दाखिल नहीं करने दिया।पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के प्रबंध समिति अध्यक्ष राणा नंदलाल ने बताया की नामांकन प्रक्रिया नियमानुसार हुई है। दोबारा नामांकन नहीं होंगे। गुरुवार को कुछ छात्र समय बीतने के बाद नामांकन करने पहुंचे थे। जिनका नामांकन नहीं हो सका, उन्होंने कहा कि नामांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उनकी जांच की जाए। पूरा मामला प्रकाश में आ जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।