पालिकाध्यक्ष पद के लिए अतुल वशिष्ठ ने मांगा टिकट
नगर पालिका शिवालिक नगर के आगामी पालिका चुनाव में पालिकाध्यक्ष पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता अतुल वशिष्ठ ने पार्टी से टिकट की मांग की है
हरिद्वार, संवाददाता। नगर पालिका शिवालिक नगर के आगामी पालिका चुनाव में पालिकाध्यक्ष पद के लिए भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ ने पार्टी से टिकट की मांग की है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष संदीप गोयल को अपना आवेदन सौंपा।कहा कि कहा कि अगर पार्टी संगठन ने अवसर प्रदान किया तो शिवालिक नगर पालिका चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।
इस मौके जिला महामंत्री मोर्चा पवनदीप, मंडल उपाध्यक्ष शिवालिक नगर अशोक चौहान, मंडल मंत्री दीपक नेगी, अमरदीप, रोबिन, मनीष कुमार, मनु रावत, रेनू शर्मा, सरिता नेगी, रवि चौधरी, उमेश पाठक, अनिल शर्मा, अनुज शर्मा, राधेश्याम पाल, शिव नरेश शर्मा, रोहित पाल, अमरीश शर्मा, सुमित कुमार, रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।