Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsBeautification of Park Near Atal Chowk in Shivalik Nagar at Cost of 1 5 Crore

शिवालिकनगर में डेढ़ करोड़ से होगा पार्क का सौंदर्यीकरण

हरिद्वार, संवाददाता। नगर पालिका शिवालिक नगर क्षेत्र में अटल चौक के पास स्थित पार्क का सौंदर्यकरण करीब 1.50 करोड़ रुपये की लागत से होगा। सोमवार को पालि

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारMon, 9 Dec 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

नगर पालिका शिवालिक नगर क्षेत्र में अटल चौक के पास स्थित पार्क का सौंदर्यीकरण करीब 1.50 करोड़ रुपये की लागत से होगा। सोमवार को पालिका के निवर्तमान सभासदों, भाजपा पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने पार्क के सौंदर्यीकरण काम का मुहुर्त पूजन कर शुभारंभ किया। नगर पालिका के वार्ड चार मुख्य मार्ग पर अटल चौक के सामने आर क्लस्टर स्थित पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ ने बताया कि लंबे समय से पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग लोग कर रहे थे। लोगों की मांग के बाद विधायक आदेश चौहान ने पार्क के सौंदर्यीकरण का काम हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को प्रस्तावित किया। करीब 1.50 करोड की लागत से बनने वाले पार्क में अत्याधुनिक फाउंटेन, डेकोरेटिव लाइट्स लगाई जाएगी। सुरक्षा दीवार निर्माण सहित पार्क के भीतर लोगों की सैर के लिए पैदल पथ का निर्माण किया जाएगा। साथ ही बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए झूले, ओपन जिम आदि लगाए जाएंगे। शुभारंभ के मौके पर निवर्तमान सभासद अशोक मेहता, अजय मलिक, हरिओम चौहान, मंडल महामंत्री संदीप राठी, मंत्री अविनाश रोहेला, मीडिया सहसंयोजक गौरव पुंडीर, महिला मोर्चा मिडिया प्रभारी रंजीता झा, रविंद्र कुमार, राकेश शर्मा, उपेंद्र शर्मा, नरेश चंद शर्मा, अशोक उपाध्याय, ए एन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें