कहीं स्कूल की दीवार तो कहीं भवन निर्माण अटका

सालभर बाद भी गांव सलेमपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नम्बर दो की लगभग 30 फुट दीवार का निर्माण नहीं हो पाया है। बीते साल बरसात के दौरान नाले किनारे बनी सुरक्षा दीवार गिर गई थी। गांव वालों ने भी...

हिन्दुस्तान टीम हरिद्वारSun, 2 July 2017 04:13 PM
share Share

सालभर बाद भी गांव सलेमपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नम्बर दो की लगभग 30 फुट दीवार का निर्माण नहीं हो पाया है। बीते साल बरसात के दौरान नाले किनारे बनी सुरक्षा दीवार गिर गई थी। गांव वालों ने भी स्कूल के बाहर कूड़े के ढेर लगा रखे हैं। स्कूल के बाहर फैली गंदगी से भारी परेशानी हो रही है। ग्राम प्रधान कविता पाल का कहना है कि उन्होंने कई माह पूर्व दीवार का प्रस्ताव आपदा प्रबंधन विभाग को बनाकर भेजा था। लेकिन इसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। बहादराबाद पीठ बाजार स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य लगभग पांच वर्षों से बजट के अभाव में अधूरा पड़ा है। अब तक इस भवन के निर्माण में पांच लाख रुपये खर्च किये जा चुके हैं। स्कूल के बच्चों को यहां के ग्राम पंचायत भवन में ही पढ़ाई करनी पड़ रही है। पंचायत भवन में पहले से ही तीन आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं। ग्राम प्रधान पिंकी जाटव ने बताया कि उन्होंने कई प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग को भेजे हुए है। खंड शिक्षा अधिकारी सुमन अग्रवाल ने बताया कि बीते वर्ष सर्व शक्षिा अभियान के अंतर्गत स्कूल की दीवार का प्रस्ताव बनाकर विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजा था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि 11 जून को निदेशालय में सलेमपुर, बहादराबाद एवं ब्लाक के अन्य स्कूल भवनों के निर्माण व मरम्मत के कार्यों के प्रस्ताव बनाकर भेजे हैं। बजट मिलने के बाद ही काम हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें