बाबा गैंग ने मांगी थी रंगदारी, घरों में की थी तोड़फोड़, कसा शिकंजा
हरिद्वार, संवाददाता। बाबा गैंग ने मांगी थी रंगदारी, घरों में की थी तोड़फोड़, कसा शिकंजाबाबा गैंग ने मांगी थी रंगदारी, घरों में की थी तोड़फोड़, कसा श

सिडकुल पुलिस के हत्थे चढ़े बाबा गैंग ने दो लोगों के घरों में घुसकर मारपीट-तोड़फोड़ करने के बाद रंगदारी मांगी थी। पीड़ित पक्षों की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने सातों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महादेवपुरम फेस-2 निवासी सुभाष सिंह रावत ने सिडकुल थाना पुलिस को बताया कि उसक दुकान के पास मौजूद कुछ युवक गाली गलौज कर रहे थे। इस बात का विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ गाली गलौज कर दी। कुछ देर बाद लाठी डंडे से लैस होकर पहुंचे युवकों ने उसके भाई जगदीश पर हमला कर दिया। आरोप हैकि नीटू नाम के युवक ने तलवार से उसके भाई पर वार कर घायल कर दिया। शोर शराबा होने पर आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।