चौदह लाख की रकम हड़पने का आरोप
कोर्ट के आदेश पर एक आयुर्वेदिक दवा कारोबारी ने पुणे महाराष्ट्र के एक कारोबारी पर करीब चौदह लाख की दवा बेचकर मिली रकम न लौटाने का आरोप लगाते हुए कनखल
हरिद्वार, संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर एक आयुर्वेदिक दवा कारोबारी ने पुणे महाराष्ट्र के एक कारोबारी पर चौदह लाख की दवा बेचकर मिली रकम नहीं लौटाने का आरोप लगाया है। कनखल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में गुरुकुल आयुर्वेदिक फार्मेसी गुरुकुल महाविद्यालय के प्रतिनिधि ने बताया कि उसका आयुर्वेदिक दवा उत्पादन का कार्य है। पिछले साल महाराष्ट्र के गजानंद हवेली पुणे की महालदक्ष्मी एंटरप्राईजेज के स्वामी दीपक माहेश्वरी ने उससे आयुर्वेदिक दवाएं ली थी। भरोसा दिलाया था कि वह दवा बेचकर उसकी रकम दे देगा। आरोप है कि करीब चौदह लाख की दवा बेचकर उसने रकम नहीं लौटाई। रकम मांगने पर दो टूक इंकार कर दिया। इस संबंध में उसने कनखल पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।