बैंक में चोरी का प्रयास
बहादराबाद में रोहालकी किशनपुर इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरों ने चोरी की कोशिश की, लेकिन सुबह की सैर पर निकले लोगों की आहट से वे भाग गए। बैंक को कोई नुकसान नहीं हुआ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारMon, 26 Aug 2024 06:43 PM
Share
बहादराबाद। रोहालकी किशनपुर इंडियन ओवरसीज बैंक में रात चोरों ने चोरी करने की कोशिश की लेकिन लोगो के आवाजाही के कारण चोर फरार हो गए। रविवार की बीती रात और सोमवार की सुबह कुछ शरारती तत्वों ने चोरी करने के इरादे से बैंक के पीछे की दीवार में लगा फैन को तोड़ दिया। जब वह अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। तभी मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगो की आहट सुनकर भाग गए। इस करण शरारती तत्व चोरी करने में नाकाम रहे। इंडियन ओवरसीज बैंक मैनेजर ने बताया कि बैंक में कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। एसपी सिटी एसके सिंह ने ने बताया कि जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।