परिवहन विभाग ने छापेमारी कर पकड़ी चार अपंजीकृत ट्रेवल एजेंसी
परिवहन विभाग ने छापेमारी कर पकड़ी चार अपंजीकृत ट्रेवल एजेंसी परिवहन विभाग ने छापेमारी कर पकड़ी चार अपंजीकृत ट्रेवल एजेंसी
एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव के साथ टीम ने शनिवार को अपंजीकृत ट्रेवल एजेंसियों के खिलाफ छापेमारी की। टीम ने रेलवे स्टेशन रोड के पास दस ट्रेवल एजेंसियों का निरीक्षण किया। एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान चार ट्रेवल एजेंसियां बिना पंजीकरण के संचालित की जा रही थी। सभी संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। बताया कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। परिवहन विभाग ने 2025 में होने वाली चारधाम यात्रा के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में शनिवार को परिवहन विभाग की टीम ने अपंजीकृत ट्रेवल एजेंसियों के खिलाफ मोर्चा खोला। एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि चारधाम के दौरान कई लोग अपनी दुकानों पर ट्रेवल एजेंसी का बोर्ड लगाकर काम शु्रू कर देते हैं और कई बार यात्रियों से ज्यादा रकम लेने और सुविधाएं मुहैया या फिर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी की शिकायतें सामने आती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।