Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsARTO Raids Unregistered Travel Agencies Ahead of Char Dham Yatra 2025

परिवहन विभाग ने छापेमारी कर पकड़ी चार अपंजीकृत ट्रेवल एजेंसी

परिवहन विभाग ने छापेमारी कर पकड़ी चार अपंजीकृत ट्रेवल एजेंसी परिवहन विभाग ने छापेमारी कर पकड़ी चार अपंजीकृत ट्रेवल एजेंसी

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 21 Dec 2024 05:27 PM
share Share
Follow Us on

एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव के साथ टीम ने शनिवार को अपंजीकृत ट्रेवल एजेंसियों के खिलाफ छापेमारी की। टीम ने रेलवे स्टेशन रोड के पास दस ट्रेवल एजेंसियों का निरीक्षण किया। एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान चार ट्रेवल एजेंसियां बिना पंजीकरण के संचालित की जा रही थी। सभी संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। बताया कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। परिवहन विभाग ने 2025 में होने वाली चारधाम यात्रा के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में शनिवार को परिवहन विभाग की टीम ने अपंजीकृत ट्रेवल एजेंसियों के खिलाफ मोर्चा खोला। एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि चारधाम के दौरान कई लोग अपनी दुकानों पर ट्रेवल एजेंसी का बोर्ड लगाकर काम शु्रू कर देते हैं और कई बार यात्रियों से ज्यादा रकम लेने और सुविधाएं मुहैया या फिर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी की शिकायतें सामने आती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें