स्वास्थ्य कर्मियों के लिए की टेंट की व्यवस्था
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जांच करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए आखिरकार विभाग ने टेंट...
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जांच करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए आखिरकार विभाग ने टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था कर दी है। कर्मचारी तेज धूप में यात्रियों की जांच करने को मजबूर थे।
आपके प्रिय हिन्दुस्तान अखबार ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की आरटीपीसीआर की जांच और कोरोना की जांच के लिए सैंपल ले रहे कर्मचारियों की परेशानी को लेकर खबर प्रकाशित की थी। स्टेशन परिसर स्थित शिवमूर्ति के समीप खुले आसमान के नीचे काउंटर स्थापित कर तेज धूप में स्वास्थ्य कर्मी यात्रियों की जांच करने को मजबूर हो रहे थे। खबर प्रकाशित होने के बाद मेलाधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) ने रेलवे स्टेशन पर जांच करने वाले कर्मचारियों के लिए टेंट की व्यवस्था करवा दी। जिससे अब कर्मचारी टेंट के सहारे धूप से बचकर कार्य कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।