Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारArmy Recruitment Team Educates NCC Cadets at Gurukul Kangri University

एनसीसी कैडेट्स को सेना में भर्ती की प्रक्रिया को समझाया

मंगलवार को आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस लैंसडॉन की टीम नायब सुबेदार प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय पहुंचा।

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 8 Oct 2024 05:37 PM
share Share

हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विवि में आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस लैंसडॉन की टीम ने मंगलवार को एनसीसी कैडेटों को सेना में भर्ती की प्रक्रिया तथा एनसीसी कोर्स से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। नायब सुबेदार प्रदीप कुमार के साथ आई टीम का एनसीसी प्रभारी कैप्टन डॉ.राकेश भूटियानी के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने स्वागत किया। हवलदार प्रह्लाद पटेल, सत्यभामा ने कैडेटों को ट्रेनिंग के बारे में बताया। एनसीसी कैडेटों ने एनसीसी और सेना में भर्ती को लेकर कई सवाल पूछे। डॉ. राकेश भूटियानी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से कैडेटों को नई जानकारियां मिलती हैं। साथ ही उन्हें यूनिट के अधिकारियों से संवाद स्थापित करने का मौका मिलता है। इस अवसर पर 31वीं यूके बटालियन एनसीसी के नायब सूबेदार संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें