आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय बनाने को मंजूरी

आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय बनाने को मंजूरीको मंजूरी हरिद्वार। हमारे संवाददाता मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में शनिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 6 Nov 2020 03:31 PM
share Share

मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में भगवानपुर ब्लाक के हबीबपुर निवादा गांव में पांच आंगनबाड़ी केंद्रों में दो शौचालय बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया। भगवानपुर ब्लाक के मोलना गांव में दो हैंडपंप लगाने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।

अधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि लक्सर ब्लाक के महतौली गांव स्थित दो स्कूलों में तीन शौचालय बनाए जाने हैं। यहां चार आंगनबाड़ी केंद्र हैं। खानपुर ब्लॉक के सिकन्दरपुर गांव के संबंध में अधिकारियों ने एक आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण का प्रस्ताव पारित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना के तहत निर्धारित मानकों को केंद्र बिंदू में रखते हुए इसमें और तेजी लाएं। बैठक में जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, उद्यान एवं समाज कल्याण अधिकारी नरेन्द्र यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारती तिवारी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें