सामान्य ज्ञान में अंजलि और प्रकाश रहे पहले स्थान पर
देववाणी परोपकार मिशन की तरफ से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अंजलि और प्रकाश ने संयुक्त रूप से पहला स्थान, राकेश और हिमानी ने दूसरा तथा संध्या राठौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि...
देववाणी परोपकार मिशन की तरफ से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अंजलि और प्रकाश ने संयुक्त रूप से पहला स्थान, राकेश और हिमानी ने दूसरा तथा संध्या राठौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि देश में संस्कृत भाषियों की कम संख्या होना बेहद दुखद है। मिशन ने कनखल में मंडल स्तरीय पांचवीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। महिला इंटर कालेज सतीकुंड कनखल की छात्रा अंजलि और राजकीय इंटर कालेज देहरादून के प्रकाश तिवारी को संयुक्त रूप से पहला पुरस्कार 5100 रुपये दिया गया। द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये हिमालय अकादमी देहरादून की हिमानी और हरिभारती संस्कृत महाविद्यालय कनखल के राकेश परगाईं को दिया गया। तीसरा पुरस्कार 1100 रुपये संध्या राठौर को दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त, गन्ना एवं आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि देश के 125 करोड़ लोगों में से केवल 14135 लोग संस्कृत बोलते हैं। इतने कम लोगों का हमारी प्राचीन और मूल भाषा को बोला जाना बेहद दुखद है। अपनी भाषा के लिए सबके मन में सम्मान होना चाहिए। संस्कृत केवल कर्मकांड की भाषा नहीं, बल्कि आम संवाद की भाषा बने। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संयोजक संजय चतुर्वेदी ने कहा कि समाज सेवा करके स्वयं को संतुष्टि मिलती है। भारतीय मजदूर संघ के प्रांत संगठन मंत्री बृजेश मनकोटी ने कहा कि हमें भारतीय वंशों के इतिहास की बजाए केवल मुगल और अन्य विदेशी शासकों का इतिहास पढ़ाया गया। जिससे हम अपनी वंशावली के बारे में नहीं जान पाए। उन्होंने हो सके तो नींव का पत्थर बनों तुम, गीत सुनाकर युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर कैलाश ब्रह्मचारी, समाज सेवी एसएल गुप्ता, मिशन के अध्यक्ष ईश्वर सुयाल, शक्ति त्यागी, रविदेव शास्त्री, भारत भूषण जोशी, दीपांशु विद्यार्थी, कमल जोशी, दिनेश भटट, अरुण शर्मा और लक्की सचदेवा मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।