Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsAll India Inter-Zonal University Hockey Championship Begins at Gurukul Kangri University

ऑल इंडिया इंटरजोनल इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी पुरुष वर्ग की चैपियनशिप का शुभारंभ

हरिद्वार, संवाददाता। ऑल इंडिया इंटरजोनल इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी पुरुष वर्ग की चैपियनशिप का शुभारंभ ऑल इंडिया इंटरजोनल इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी पुरुष वर्ग

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 22 Feb 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
ऑल इंडिया इंटरजोनल इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी पुरुष वर्ग की चैपियनशिप का शुभारंभ

गुरुकुल कांगड़ी विवि की ओर से रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आयोजित ऑल इण्डिया इंटरजोनल इण्टर यूनिवर्सिटी हॉकी (पुरुष वर्ग) चैपियनशिप का शुभारंभ करते हुए कुंवार बृजेश सिंह राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी का खेल के क्षेत्र में अग्रणीय स्थान है। गुरुकुल ने विभिन्न खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में दिए हैं। हरिद्वार महापौर किरण जैसल ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों में से ही आने वाले समय में कुछ युवा खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर देश को गौरवान्वित करने की दिशा में अग्रसर होंगे। विवि की कुलपति प्रो. हेमलता के. ने कहा कि देशभर से आई टीमें अपना बेहतर प्रदर्शन देने के लिए उत्सुक है। कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने विचार रखे। क्रीड़ा परिषद् के सचिव डॉ. अजय मलिक बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। आयोजन सह सचिव डॉ. शिव कुमार चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन छह मैच खेले गए। जिसमे पहला मैच वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर व बैंगलौर विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 2-0 से जीत दर्ज की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें