प्रौद्योगिकी महोत्सव के विजेताओं का हुआ सम्मान
आचार्यकुलम में शुक्रवार को 5वें अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव 2024 का ध्वजोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर ओएनजीसी, देहरादून द्वारा आयोजित विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन...
आवासीय शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम में शुक्रवार को ऋषिकुमारियों के 5वें अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव 2024 में विद्यालय का ध्वजोत्तोलन करने पर अभिनन्दन किया गया। इसमें ओएनजीसी, देहरादून की ओर से आयोजित 5वें अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव 2024 में विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर संस्थान के कला साधकों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के ग्रुप ए में शताक्षी वत्स (कक्षा-7) को प्रथम व डॉली कुमारी (कक्षा-8) को द्वितीय जबकि ग्रुप बी में भावना सिंह (कक्षा-9) को प्रथम व रामाशीष विश्वकर्मा (कक्षा-11) को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।