Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsABVP District Review and Planning Meeting Educational Strategies for 2024-25

एबीवीपी की समीक्षा बैठक में आगामी योजनाओं की रूपरेखा तैयार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की बैठक रविवार को दादू बाग आश्रम में हुई। इसका उद्देश्य 24-25 की गतिविधियों की समीक्षा करना और आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए योजनाएं बनाना था। सदस्यता अभियान, छात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 6 April 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
एबीवीपी की समीक्षा बैठक में आगामी योजनाओं की रूपरेखा तैयार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की जिला समीक्षा एवं योजना बैठक रविवार को दादू बाग आश्रम में आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य वर्ष 24-25 की गतिविधियों की समीक्षा करना और आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए संगठनात्मक योजनाओं की रूपरेखा तय करना था। एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री मनीष राय ने बताया कि पहले सत्र में बीते कार्यकाल के दौरान किए गए सदस्यता अभियान, कार्यक्रमों और आंदोलनों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही विद्यार्थियों की समस्याओं, जैसे फीस वृद्धि विरोध, पारदर्शिता, रोजगार उन्मुख शिक्षा, और छात्रावास की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक के दूसरे सत्र में आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए योजनाओं की रूपरेखा तय की गई। स्कूल स्तर पर 'विद्यार्थी नेतृत्व कार्यशाला' आयोजित करने, महाविद्यालयों में जल, जंगल, जमीन, जानवर के संरक्षण के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, चार धाम यात्रा के दौरान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय स्तर पर शोध संवाद, स्वच्छता अभियान और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर परिचर्चा जैसे कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए। बैठक की अध्यक्षता एबीवीपी के जिला प्रमुख राहुल सिंह ने की। इस मौके पर अन्य प्रमुख कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें