मातृसदन में आज से आत्मबोधानंद करेंगे अनशन

खनन बंदी का नोटिफिकेशन जारी करने, स्टोन क्रशर गंगा से पांच किलोमीटर दूर करने के साथ ही चार मांगों को लेकर मंगलवार से मातृसदन में आंदोलन शुरू किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारMon, 22 Feb 2021 06:30 PM
share Share

खनन बंदी का नोटिफिकेशन जारी करने, स्टोन क्रशर गंगा से पांच किलोमीटर दूर करने के साथ ही चार मांगों को लेकर मंगलवार से मातृसदन में आंदोलन शुरू किया जाएगा। मातृसदन के संत आत्मबोधानंद अनशन (तपस्या) पर बैठेंगे।

सोमवार को मातृसदन में पत्रकार वार्ता करते हुए मातृ सदन के अध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि प्रो. जीडी अग्रवाल उर्फ स्वामी सानंद की मांगों को पूरा कराने के लिए मातृसदन में तपस्या प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रो. जीडी अग्रवाल उर्फ स्वामी सानंद की मंदाकिनी, अलकनंदा, भागीरथी और उनकी सहायक नदियों पर बनने वाले सभी प्रस्तावित और निर्माणाधीन बांध को निरस्त करने, रायवाला से राय घटी तक खनन बंदी का नोटिफिकेशन जारी करने, स्टोन क्रशर गंगा से पांच किलोमीटर दूर करने के साथ ही गंगा भक्त परिषद बनाने की मांग पूरी कराने के लिए फिर से मातृसदन में तपस्या मंगलवार से शुरू की जाएगी। आत्मबोधानंद तपस्या में बैठेंगे।

उन्होंने कहा कि स्वामी सानंद की मांगों को सरकार अगर पूरा कर देती तो ये चमोली में आपदा नहीं आती। उन्होंने कहा कि गंगा और सहायक नदियों को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि इन मांगों को लेकर स्वामी सानंद ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उनकी इन मांगों के क्रियान्वित के लिए पुन: तपस्या शुरू की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें