जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या हुई नौ
हरिद्वार,संवाददाता। मेला अस्पताल में रेपिड जांच में आठ माह की बच्ची डेंगू पॉजिटिव आयी है। बच्ची के परिजन भगत सिंह चौक के निकट रहते हैं। मेला अस्पताल क
हरिद्वार, संवाददाता। मेला अस्पताल में रेपिड जांच में आठ माह की बच्ची डेंगू पॉजिटिव आयी है। बच्ची के परिजन भगत सिंह चौक के निकट रहते हैं। मेला अस्पताल की डॉ. तेजस्विता बिष्ट ने बताया कि रेपिड जांच में पॉजिटिव आने के बाद एलाइजा जांच की जाएगी। उसके बाद ही मरीज को डेंगू की पुष्टि की जाएगी। दूसरी ओर जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि 90 एलाइजा जांच लगायी गई थी। इसमें तीन मरीजों को डेंगू की पुष्टि हुई है। इसमें एक मरीज ज्वालापुर, दो मरीज शिवालिक नगर पालिका के रामधाम और टिहरी विस्थापित क्षेत्र के हैं। डेंगू के तीन मरीज मिलने के बाद जिले में डेंगू मरीजों की कुल संख्या नौ हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।