पाकिस्तान से अस्थियां लाकर गंगा में विसर्जित की
पाकिस्तान से अस्थियां लाकर गंगा में विसर्जित की पाकिस्तान से अस्थियां लाकर गंगा में विसर्जित की पाकिस्तान से अस्थियां लाकर गंगा में विसर्जित की
हरिद्वार। श्री देवोत्थान सेवा समिति और पुण्यदायी सेवा समिति न्यास दिल्ली ने पाकिस्तान के 400 हिंदू मृतक लोगों की अस्थियां शनिवार को कनखल के सती घाट पर विसर्जित की। कराची शहर के श्मशान घाट और हनुमान मंदिर पर पिछले नौ वर्षों से लोगों की अस्थियां इकट्ठा की जा रही थी। श्मशान घाट और पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत स्वामी रामनाथ के सानिध्य में 400 अस्थियों का कलश अटारी बॉर्डर से भारत पहुंचा। शनिवार को सती घाट पर अस्थियों का 100 किलो दूध के साथ विधि विधान से मंत्रोच्चारण कर विसर्जन हुआ। इस दौरान सभी ने मृतकों के लिए मोक्ष की कामना की। पाकिस्तानी हिंदुओं का ये दल साल 2011 और 2016 में भी सैकड़ो अस्थियों को सती घाट पर विसर्जित कर चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।