दो स्पेशल ट्रेनों से हरिद्वार पहुंचे 2607 प्रवासी
महाराष्ट्र के पुणे और गुजरात के सूरत से चली दो स्पेशल ट्रेनें 2607 प्रवासियों को लेकर हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच प्रवासियों के नाम और पते रजिस्टर में दर्ज...
महाराष्ट्र के पुणे और गुजरात के सूरत से चली दो स्पेशल ट्रेनें 2607 प्रवासियों को लेकर हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच प्रवासियों के नाम और पते रजिस्टर में दर्ज किए गए। स्क्रीनिंग काउंटर पर केवल हरिद्वार के प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। वहीं प्रदेश के विभिन्न जनपदों के प्रवासियों को बसों के माध्यम से उनके जिलों के लिए रवाना किया गया।
मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे महाराष्ट्र के पुणे से 1207 प्रवासी स्पेशल ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे। वहीं देर रात गुजरात के सूरत से दूसरी स्पेशल ट्रेन 1400 प्रवासियों को लेकर हरिद्वार पहुंची। स्टेशन परिसर में बने दस स्क्रीनिंग काउंटर पर विभिन्न जनपदों के प्रवासियों की सामान्य जानकारी दर्ज की गई। जबकि हरिद्वार के 828 प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ उनमें संदिग्ध लक्षणों की भी जांच की गई। प्रशासन ने प्रवासियों के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था की थी। सभी प्रवासियों को बसों में ही नाश्ता और जलपान दिया गया। इसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए चार बजे से बसों को रवाना करना शुरू कर दिया गया। पुणे से आई ट्रेन से पहुंचे प्रवासियों को 120 बसों से गृह जनपदों की ओर भेजा गया। इस दौरान जिलाधिकारी सी. रविशंकर और एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।