हरिद्वार में महायोगी पायलट बाबा को भू-समाधि दी

हरिद्वार में महायोगी पायलट बाबा को उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार कनखल के पायलट बाबा आश्रम में भू-समाधि दी गई। विभिन्न देशों से भक्त और संत उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 22 Aug 2024 05:31 PM
share Share

हरिद्वार, संवाददाता। श्रीपंचदश नाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा को उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार कनखल के पायलट बाबा आश्रम में भू-समाधि दी गई। महायोगी पायलट बाबा को श्रद्धांजलि देने के लिए संतों और भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। विश्व के कई देशों के भक्त उन्हें समाधि देने के लिए पहुंचे। विभिन्न अखाड़ों के पदाधिकारी, महामंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, विभिन्न दलों के नेता, बड़े उद्योगपति और कारोबारी गुरुवार को उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के संरक्षण देखरेख में महायोगी पायलट बाबा को अभिजीत मुहूर्त में पूर्वाह्न 11.55 बजे भू-समाधि दी गई। हमेशा उनकी सेवा में लगी रहने वाली शिष्या महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी और साध्वी श्रद्धा गिरी ने उन्हें समाधि दी। उसके बाद शंभू रोट, धूल लौट और तीये का कार्यक्रम हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें