Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीYouTuber Saurabh Joshi Threatened for Rs 2 Crore Ransom by Notorious Lawrence Bishnoi Gang

मशहूर यू ट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगने वाला धरा

कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले 19 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने सौरभ को जान से मारने की धमकी दी थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 18 Nov 2024 06:58 PM
share Share

-कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सौरभ से मांगी थी दो करोड़ रुपये रंगदारी -बदायूं के मूल निवासी आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मशहूर यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, बदायूं जिले के मूल निवासी 19 वर्षीय आरोपी ने शॉर्ट कट से पैसे कमाने की नीयत से यू-ट्यूबर सौरभ को रंगदारी के लिए धमकी भरा पत्र भेजा था। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, रविवार को यू-ट्यूबर सौरभ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें दो करोड़ की रंगदारी देने के लिए एक पत्र मिला है। इसमें रकम न देने पर उन्हें और परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। तहरीर में बताया कि इस पत्र में करन बिश्नोई नाम के शख्स ने खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताकर दो करोड़ रुपये की नकद रंगदारी मांगी है। पत्र में लिखा है कि पांच दिन के भीतर रकम ने देने पर सौरभ और उनके परिवार को जान-माल का नुकसान उठाना पड़ सकता है। साथ ही गैंग से बात करने के लिए धमकी भरे पत्र में इंस्टाग्राम आईडी karanbishnoi5672 भी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर 12 घंटे के भीतर धमकी देने के आरोपी 19 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र पूरन सिंह, निवासी ग्राम थानपुर, थाना फैजगंज जिला बदायूं (यूपी) को सौरभ के रामपुर रोड स्थित ओलिविया कॉलोनी स्थित आवास के पास से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी पीएन मीणा ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अरुण पंजाब में एक होटल में वेटर था। लेकिन वहां उसकी नौकरी छूट जाने से वह आर्थिक तंगी में आ गया था। उसने शॉर्ट कट से पैसा कमाने के लिए यह कदम उठाया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी अरुण ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम इन दिनों बेहद चर्चा में है। उसने सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में यह देखा था। इसलिए उसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम का सहारा लेकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले हल्द्वानी आकर उसने पहले सौरभ जोशी की रेकी की और फिर उसे धमकी भरा पत्र भेजा। एसएसपी मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें