यू-ट्यूबर सौरभ जोशी बोले, पत्र पढ़कर कांप गए थे हाथ-पांव
फॉलोअप: मंगलवार को वीडियो जारी कर धमकी भरे पत्र की बताई सच्चाई कहा, खुलासा होने
फॉलोअप: मंगलवार को वीडियो जारी कर धमकी भरे पत्र की बताई सच्चाई
कहा, खुलासा होने तक परिवार के कई सदस्यों को नहीं था पता
हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता
यू-ट्यूबर सौरभ जोशी ने दो दिन बाद धमकी मामले में चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि जैसे ही पत्र उन्होंने खोलकर देखा तो उनके हाथ-पांव कांपने लगे थे। वीडियो पोस्ट करते हुए सौरभ ने बताया कि धमकी मिलने के बाद दो दिन तक उनके परिवार को कोई सदस्य बाहर नहीं आया था।
अपने यू-ट्यूब व्लॉग पर सौरभ ने बताया कि सुबह के समय जब वह घूमकर सोसायटी के अंदर प्रवेश कर रहे थे तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें एक पत्र दिया। जिसके टॉप पर बड़े अक्षरों में लिखा था कि यह पत्र सिर्फ सौरभ जोशी आप ही खोलना। सौरभ ने बताया कि जैसे ही पत्र को खोला और पढ़ा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कहा कि उनके हाथ और पैर कांपने लगे थे। वह सीधे अंदर गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी। कहा कि घर के कई सदस्यों जैसे मां, चाची, दादा और दादी को उन्होंने इस बारे में नहीं बताया। पुलिस ने संज्ञान लेकर दो दिन सोसायटी के बाहर और उनके घर पर सुरक्षा दी। सौरभ ने कहा कि कुछ घंटों बाद धमकी देने वाला पकड़ा गया तो उन्होंने राहत की सांस ली। उन्होंने हल्द्वानी पुलिस की सराहना करते हुए थैंक्सू कहा।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।