युवा महोत्सव से क्षेत्र को मिलेंगे अनेक कलाकार : बिष्ट
रानीबाग के युवा महोत्सव में बोले ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट भीमताल, संवाददाता। न्याय
भीमताल, संवाददाता। न्याय पंचायत रानीबाग में गुरुवार को ग्राम प्रधान रानीबाग कलावती थापा की अध्यक्षता में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट और विशिष्ट अतिथि जिपं सदस्य गीता बिष्ट ने महोत्सव का शुभारंभ किया। युवा महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, युवक मंगल दल, महिला मंगल दलों ने प्रतिभा किया। जिसमें रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संस्कृति को बचाने, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और लोक परंपराओं पर आधारित कार्यक्रम हुए। महोत्सव में महिलाओं ने कुमाउनी संस्कृति का झोड़े का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नन्हे कलाकार प्रिंस कुल्याल ने गायक राकेश जोशी और जितेंद्र तोमकियाल के गीतों से गाकर सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने कहा पहाड़ में अनेक प्रतिभा छिपी है। जिन्हें मंच की जरूरत है। कहा कि युवा महोत्सव के माध्यम से उन प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का कार्य किया जा रहा है। यहां ज्येष्ठ उप प्रमुख हिमांशु पांडे, प्रधान हेम आर्य, लता पलडिया, अमित कुमार, पूरन चंद्र भट्ट, ललित मोहन, इंद्र मेहता, विपिन, धर्मेंद्र सिंह, दिनेश चंद्र, गणेश जोशी, डीके शर्मा, हरगोविंद रावत, हंसी देवी, नीमा देवी, मनीष गोनी, सचिन शाह, कमल गोस्वामी, अनीता प्रकाश, संजय शाह, पवन शाह, आनंद कुंजवाल, महेश भंडारी, संदीप राणा, ज्योति डसीला, नवीन पलडिया, वीरेंद्र मेहरा, नवीन क्वीरा, कुंदन जीना, शेखर भट्ट, दुर्गा दत्त पलडिया, रमा पांडे, प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।