Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsYouth Attacked in Wine Shop Amid Gang Rivalry Viral Video Sparks Police Action

वाइन शॉप में युवक से मारपीट के बाद कार से कुचलने की कोशिश

- कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया चौराहे की घटना - मारपीट का वीडियो सोशल

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 28 Sep 2024 07:27 PM
share Share
Follow Us on

- जान बचाने को वाइन शॉप में घुसे युवक को वहीं घुसकर बुरी तरह पीटा - घटना का वीडियो वायरल, तहरीर के आधार पर पुलिस दे रही है दबिश

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। शहर में युवकों की गुटबाजी के चलते आएदिन हो रही मारपीट और आपसी विवाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार रात युवकों के एक गुट ने तिकोनिया स्थित वाइन शॉप में घुसकर युवक को बुरी तरह पीट दिया। इतना ही नहीं, जान से मारने की नीयत से उसे कार से कुचलने का भी प्रयास किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। आरोपियों की पहचान के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

बरेली रोड स्थित वसुंधरा कॉलोनी निवासी गौरव नेगी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार रात वह अपने दोस्त के साथ तिकोनिया गया था। यहां युवकों के एक गुट से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसके बाद इन लोगों ने गौरव और उसके दोस्त को पीटना शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए दोनों पास में ही स्थित वाइन शॉप में घुस गए। आरोपियों ने उनका पीछा किया और दुकान में घुसकर भी उनसे मारपीट की। पीड़ित गौरव ने आरोप लगाया कि जब वह इसकी शिकायत भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में करने के बाद वह चौकी से बाहर निकला, तो इन युवकों ने उन पर कार चढ़ाने की कोशिश की। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गए। युवक और उसके दोस्त की आंख, सिर और पैरों में चोटें आई हैं। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मारपीट करने वाले युवकों के नाम सामने आ चुके हैं। वीडियो क्लिप में पूरी घटना कैद हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें