Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsYoung Woman Blackmailed by Ex-Boyfriend After Meeting on Instagram

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, मिले तो प्रेमी ने बना ली अश्लील वीडियो

हल्द्वानी निवासी युवती की बिजनौर निवासी युवक से दिल्ली में हुई मुलाकात हल्द्वानी की

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 25 Dec 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद युवक से युवती की मुलाकात हुई और निजी पलों का प्रेमी ने वीडियो बना ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती पर युवक शादी और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। युवती ने विरोध किया तो युवक ने उसके परिवार वालों और रिश्तेदारों को अश्लील फोटो-वीडियो भेजनी शुरू कर दी। अब पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वह एक कंपनी से लिए वर्क फ्रॉम होम करती है। शधिकरी नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी अनिरुद्ध राणा पुत्र परमवीर राणा से उसकी दोस्ती इस्टाग्राम के जरिये हुई थी। इसी वर्ष अगस्त में कंपनी के काम से वह नोएडा गई और वहां अनिरुद्ध से मुलाकात हुई थी। नोएडा में उसके साथ रही और इस दौरान अनिरुद्ध ने धोखे से युवती की अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो दिखाकर वह ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करने लगा। उसकी बात नहीं मानी तो युवती के रिश्तेदारों और दोस्तों को वीडियो भेजने लगा। युवती ने उसे हल्द्वानी बुलाया और पुलिस के सामने समझौता हुआ। हालांकि समझौते के बाद भी अनिरुद्ध नहीं माना। उसने युवती के नाम से दो इंस्टाग्राम आईडी बनाकर बदनाम करने लगा। पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और कार्रवाई की मांग की। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें