Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsYoung Businessman Shot in Head During Cricket Match Viewing in Haldwani

हल्द्वानी में सरेआम युवा कारोबारी के सिर पर मारी गोली, गंभीर

हल्द्वानी में रविवार शाम क्रिकेट मैच देखते समय एक युवा कारोबारी हनी प्रजापति को सिर में गोली मारी गई। इस हमले में उसके दोस्त विशाल ने भागकर जान बचाई। आरोपी मौके से फरार हो गया है और गंभीर हालत में हनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 9 March 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
हल्द्वानी में सरेआम युवा कारोबारी के सिर पर मारी गोली, गंभीर

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नैनीताल रोड में रविवार शाम बेखौफ बदमाशों ने क्रिकेट मैच देख रहे एक युवा कारोबारी के सिर पर गोली मार दी। जबकि उसके दोस्त को भी मारने का प्रयास किया। लेकिन वह बच निकला। आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में कारोबारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। नैनीताल रोड स्थित जजी परिसर के वैलेजली लॉज निवासी 26 वर्षीय हनी प्रजापति की डेंट-पेंट की दुकान है। रविवार शाम 6:50 बजे के आसपास हनी अपने दोस्त विशाल सती के साथ दुकान की बांयी तरफ खड़े होकर फोन में चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच का लुत्फ उठा रहे थे। विशाल के मुताबिक इसी बीच एक कार सवार युवक उनके पास आया और कमर से रिवाल्वर निकाल पहला फायर हवा में झोंक दिया। इसके बाद हनी प्रजापति के सिर पर गोली मार दी। गोली लगते ही हनी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। जबकि विशाल ने भागकर जान बचाई। गोली की आवाज सुनते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस बीच आरोपी फरार हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हनी के दोस्त विशाल ने बताया कि गोली चलाने वाला युवक से उनकी पुरानी रंजिश थी। रंजिशन ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।