Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsWorld Social Justice Day Workshop at Bhimtal College Promotes Equality and Awareness

सामाजिक न्याय दिवस पर हुई कार्यशाला

भीमताल के हरमन माइनर डिग्री कॉलेज में विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें बीनू गुल्यानी ने छात्रों को न्याय दिवस का महत्व बताया और समानता, सामाजिक असमानता, भेदभाव जैसे मुद्दों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 20 Feb 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
सामाजिक न्याय दिवस पर हुई कार्यशाला

भीमताल। नगर के हरमन माइनर डिग्री कॉलेज भीमताल में गुरुवार को विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव बीनू गुल्यानी ने छात्रों को न्याय दिवस की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि न्याय दिवस का उद्देश्य सभी नागरिकों के बीच समानता लाना और न्याय को बढ़ावा देना है। कहा कि व्यक्ति का धर्म, लिंग या जाति कोई भी उसे समान अधिकार देने और सामाजिक असमानता, भेदभाव, बेरोजगारी और मानवाधिकारों के हनन जैसे मुद्दों को लेकर लोगों में जागरूकता लानी होगी। उन्होंने कहा कि कोई देश तब ही असल रूप से विकास करता है जब उसके नागरिकों को एकसमान अधिकार प्राप्त हो। संस्थान की प्राचार्या डॉ. मुक्ता ने बताया कि न्याय दिवस का उद्देश्य सामाजिक अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना और सभी नागरिकों के बीच समानता लाना है। इस दौरान डॉ. मंजू नेगी, डॉ. बीना नेगी चौधरी, राजेंद्र सिंह खाती, गणेश चंद्र, भारती बुडलाकोटी, शीतल सिंह मौर्या, नीरज कुमार, शालिनी भारती आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें