Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीWorld Mental Health Day Workshop at Pal College of Nursing Engaging Activities and Competitions

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कार्यशाला का समापन

हल्द्वानी में पाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंसेज ने 7 से 10 अक्तूबर तक विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यशाला आयोजित की। इसमें नाट्य मंचन, मानसिक शिथिलीकरण तकनीक, नुक्कड़ नाटक,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 10 Oct 2024 07:03 PM
share Share

हल्द्वानी। पाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंसेज में बीते सात से 10 अक्तूबर तक विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर चार दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें नाट्य मंचन, मानसिक शिथिलीकरण तकनीक, नुक्कड़ नाटक, मानसिक स्वास्थ्य पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. अजय पाल सिंह, अशोक पाल, डॉ. एमएस लसपाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को निदेशक अशोक पाल ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्राचार्य मनोज कुमार जांगिड़, शैक्षणिक निदेशिका डॉ. रतना प्रकाश, बबीता, ज्योति आर्या, वैशाली पटवाल, आंचल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें