शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के संबंध में जानकारी दी
हल्द्वानी में गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नई शिक्षा नीति और छात्रों की पढ़ाई के मापदंड पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। 18 स्कूलों के 36 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षक...
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नई शिक्षा नीति और छात्रों को पढ़ाई के मापदंड को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें शहर के 18 स्कूलों के 36 से ज्यादा शिक्षकों ने भाग लिया। सभी को छात्रों को कैसे आसान तरीके से शिक्षा दी जानी है, इसकी जानकारी दी गई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित प्रशिक्षण में रामनगर से पहुंचे प्रशिक्षक हिमांशु जोशी ने बताया कि नई शिक्षा नीति के लागू होने से पढ़ाई बेहद आसान हो गई है। शिक्षकों को भी नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी देनी है। कैसे पाठ्यक्रम पढ़ाया जाना है, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन, छात्रों से व्यवहार आदि के संबंध में जानकारी दी। प्रधानाचार्य विजय जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।