Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsWorkshop on Intellectual Property Rights Held at Kumaun University Bhimtal

कार्यशाला में नए शोध को पेटेंट कराने पर जोर

कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित जैव प्रौद्योगिकी विभाग में बौद्धिक संपदा अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने विद्यार्थियों को शोध आविष्कारों का पेटेंट कराने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 19 Feb 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
कार्यशाला में नए शोध को पेटेंट कराने पर जोर

भीमताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित जैव प्रौद्योगिकी विभाग में बौद्धिक संपदा अधिकार सेल विवि की तरफ से उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने विद्यार्थियों को शोध आविष्कारों का पेटेंट करने के लिए प्रोत्साहित किया। कुलपति ने नवीन तकनीक और खोज की दिशा में कार्य करने वाले विद्यार्थियों के लिए वित्तीय पोषण की भी घोषणा की। विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी निदेशक प्रो. संतोष कुमार, संयोजक प्रो. वीना पांडे ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में भीमताल परिसर निदेशक प्रो. एल के सिंह, विभागाध्यक्ष प्रबंध अध्ययन प्रो. अमित जोशी, विभागाध्यक्ष फार्मेसी प्रो. अनीता सिंह, डॉ. राजू तिवारी, डीन एक्सटर्नल अफेयर्स प्रो. अर्चना नेगी साह, विभागाध्यक्ष जैव प्रौद्योगिकी प्रो. तपन नैनवाल, डॉ. रिशेंद्र कुमार, डॉ. संतोष उपाध्याय, मंजू तिवारी, डॉ. लक्ष्मण सिंह रौतेला, हीरा किरौला, प्रेम बिष्ट व आनंद सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें