डिप्टी रेंजर, वन दरोगा और आरक्षियों को दी वन नीति एवं कानूनों की जानकारी
हल्द्वानी में वानिकी प्रशिक्षण अकादमी में डिप्टी रेंजर, वन दरोगा और आरक्षियों के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें उन्हें जीपीएस, कैमरा ट्रैप, ट्रैंकुलाइजर के संचालन, वन प्रबंधन तकनीकी और कानूनों...
हल्द्वानी। वानिकी प्रशिक्षण अकादमी सभागार में डिप्टी रेंजर, वन दरोगा व आरक्षियों की क्षमता कौशल विकास संबंधी कार्यशाला शुक्रवार को आयोजित की गई। इसमें व्यावहारिक प्रशिक्षण, वन प्रबंधन तकनीकी व कानूनों की बारीकियां सिखाई गईं। कार्यशाला में डिप्टी रेंजर्स को जीपीएस हैंडलिंग, कैमरा ट्रैप वन अधिनियम एवं नीतियों की जानकारी, जीपीएस, कैमरा ट्रैप, ट्रैंकुलाइजर के संचालन व रखरखाव, वन अपराध, जांच अधिकारी की भूमि, जांच संबंधी प्रपत्रों की जानकारी, पौधशालाओं की जानकारी दी। रेस्क्यू सेंटर रानीबाग, नंधौर अभ्यारण्य, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व वन अनुसंधान केंद्र हल्द्वानी का भ्रमण कराया। इसके अलावा ट्रैंकुलाइजर, जीपीएस, कैमरा ट्रैप के उपयोग, मानव वन्यजीव संघर्ष राहत वितरण निधि नियमावली, वृक्षों का कटान, छपान आदि की बारीकियां बताई गईं। उप निदेशक सूरज तिवारी प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यशाला में 17 डिप्टी रेंजर्स, 29 वन दरोगा और 19 वन आरक्षियों ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।