एमबीपीजी में यूओयू के पाठ्यक्रमों की जानकारी दी
हल्द्वानी में बुधवार को एमबीपीजी कॉलेज में उत्तराखंड मुक्त विवि द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी की अध्यक्षता में छात्रों को मुक्त विवि के पाठ्यक्रमों और रोजगारपरक अवसरों...
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विवि की ओर से बुधवार को एमबीपीजी कॉलेज में कार्यशाला हुई। इसमें छात्र-छात्राओं को मुक्त विवि के ओर से संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम यूओयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सोमेश कुमार ने हल्द्वानी रीजनल सेंटर के अंतर्गत आने वाले समस्त अध्ययन केंद्र समन्वयकों और वर्तमान में चल रहे मुक्त विवि के रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के संबंध में छात्रों को जानकारी दी। इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अंजू बिष्ट, सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बृजेश बनकोटी, डॉ. गोकुल सत्याल, डॉ. रोहित कांडपाल, डॉ. महेश कुमार, डॉ. नीता पांडे, डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. दीपक तिवारी, डॉ. बलदेव राम, डॉ. गोपाल गौनिया, मधु डोगरा, पुष्पा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।