खराब मौसम ने डाली अड़चन, एक मरीज ही गया एम्स ऋषिकेश
- एसटीएच में भर्ती चार मरीजों को भेजने की थी योजना - मौसम खराब होने
-एसटीएच में भर्ती कुल चार घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजने की थी योजना -मौसम की खराबी की वजह से ऋषिकेश से लौट नहीं पाई एयर एंबुलेंस
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) से मंगलवार को मर्चुला बस हादसे के चार घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजने की योजना थी। लेकिन मौसम खराब होने के चलते केवल एक ही मरीज को एयर एंबुलेस से ऋषिकेश भेजा जा सका।
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि आईसीयू में भर्ती 23 वर्षीय वैष्णवी, 50 वर्षीय भरत, 28 वर्षीय विशाल भारद्वाज और 21 वर्षीय बिपाशु को एयर एंबुलेंस से मंगलवार सुबह एम्स ऋषिकेश भेजने की योजना थी। छाती की गंभीर चोट से जूझ रहे भरत की स्थिति को देखते हुए उन्हें सबसे पहले ऋषिकेश भेजने की योजना थी। उन्हें तय कार्यक्रम के अनुसार रवाना कर दिया गया। मौसम की खराबी की वजह से एयर एंबुलेंस उसके बाद ऋषिकेश से यहां नहीं आ पाई। प्राचार्य ने बताया कि शेष घायलों को बुधवार को एक बार फिर एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश भेजने का प्रयास किया जाएगा।
रामनगर से एक और घायल हल्द्वानी रेफर
मर्चुला के बस हादसे में घायल रॉबिन सिंह को मंगलवार को रामनगर के रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय से एसटीएच रेफर किया गया है। प्राचार्य डॉ. जोशी ने बताया कि रॉबिन की रीढ़ की हड्डी में चोट है। उसे यहां आईसीयू में भर्ती किया गया है। अब एसटीएच में बस हादसे के घायल 8 लोग भर्ती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।