पानी नहीं आने से परेशान भीम ताल के लोग
भीमताल में जल संस्थान के मोटर पंप के खराब होने से 5 हजार निवासियों को तीन दिनों से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं...
भीमताल। विकास भवन स्थित जल संस्थान का मोटर पंप खराब होने से 5 हजार नगरवासी पानी के लिए तीन दिनों से परेशान हैं। खराब मोटर पंप को ठीक करने के लिए स्थानीय लोग कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद भी मोटर पंप को ठीक नहीं किया जा सका है। भीमताल नगर निवासी उमेश चंद्र पाठक, चंदन सिंह बिष्ट, विवेक, कमल बिष्ट, हरीश भैसोड़ा, राहुल सनवाल व मदन मोहन आदि ने बताया कि ब्लॉक कार्यालय स्थित जल संस्थान का मोटर पंप लगाया गया है। जहां से बाईपास, ब्लॉक रोड, गोरखपुर, विकास भवन व बाजार आदि क्षेत्र में बीते 3 दिनों से पानी सप्लाई प्रभावित है। विभाग की ओर से टैंकर भी उपलब्ध नहीं कराने से लोग पानी के लिए भटक रहे हैं। लोगों ने विभागीय अधिकारियों से जल्द पानी की समस्या हल नहीं करने पर कार्यालय में प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दे चुके हैं। इसके बाद भी बाधित पानी सप्लाई का समाधान नहीं किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।