Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsWater Institute and LONIVI Clash Over Pipeline Work on Nainital Road

सड़क खोदने को लेकर उलझे लोनिवि और जल संस्थान

-बेस अस्पताल की पाइप लाइन के लिए हो रही थी सड़क की खुदाई -लोनिवि बोला

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 2 Oct 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। बेस अस्पताल के डायलिसिस सेंटर के लिए पाइप लाइन डालने को नैनीताल रोड की खुदाई पर मंगलवार शाम जल संस्थान और लोनिवि आमने-सामने आ गए। लोनिवि ने बिना अनुमति सड़क खोदे जाने की बात कहकर काम रुकवा दिया, जबकि जल संस्थान ने इस संबंध में पत्र भेजे जाने की बात कही। मगर दोनों विभागों की लड़ाई के बीच सुबह से काम कर रहे मजदूर और ठेकेदार मजदूरी को लेकर परेशान रहे। बेस अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में पेयजल की लगातार समस्या रहती है। इसके लिए जल संस्थान ने मंगलवार सुबह से पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया था। जल संस्थान ने मंगलवार सुबह रोडवेज बस अड्डे के मुख्य गेट के समीप नैनीताल रोड की खुदाई शुरू कर दी। सड़क की खुदाई के कारण दिन में यहां पर जाम की स्थिति बनती रही। मगर शाम को अचानक लोनिवि कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर सड़क का काम रुकवा दिया। उनका कहना था कि जल संस्थान ने न तो सड़क खोदने की इजाजत मांगी है और न ही इसकी फीस भरी है। जबकि जल संस्थान ने इस संबंध में पत्र भेजने का दावा किया है। वहीं काम रुकने के बाद सड़क को बंद करवा दिया गया। मौके पर लोनिवि के जेई संदीप टम्टा ने बताया कि बिना इजाजत सड़क खोदी जा रही है। इससे वाहनों को भी खतरा हो सकता है। इसलिए काम रुकवाया गया है। वहीं काम रुकने की जानकारी मिलने पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली भी मौके पर पहुंच गए। बताया कि काम शुरू करने से पहले लोनिवि को पत्र भेजकर सूचना दी गई थी। इसके बावजूद लोनिवि के कर्मचारी अनुमति पत्र या जमा की गई फीस की रसीद दिखाने को कहते रहे, बाद में मौके पर काम रोक दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें