रामपुर रोड में बिछेगी नई पेयजल लाइन
हल्द्वानी में रामपुर रोड की गलियों में पेयजल संकट को हल करने के लिए जल संस्थान ने नई पेयजल लाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया है। लटूरिया बाबा आश्रम में ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति की जाएगी। 2150 मीटर...

हल्द्वानी, संवाददाता। रामपुर रोड की गलियों में रहने वाले लोगों के पेयजल संकट का जल्द समाधान होगा। जल संस्थान ने लटूरिया बाबा आश्रम में मौजूद ट्यूबवेल से पेयजल की आपूर्ति के लिए नई पेयजल लाइन बिछाने को प्रस्ताव तैयार कर दिया है। शासन से बजट की मंजूरी मिलते ही लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। पेयजल के स्रोतों की कमी और पुरानी जर्जर लाइनों की वजह से रामपुर रोड क्षेत्र की गलियों में पानी का संकट रहता है। जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिलने से लोगों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब इसके समाधान के लिए जल संस्थान ने कवायद शुरू कर दी है। क्षेत्र के गायत्री होटल, होंडा शोरूम वाली गली, एसकेएम स्कूल गली, रामबाग गली, यामाहा शोरूम गली, एक्सेल मोटर गली और विंध्यवासिनी गलियों में अब लटूरिया आश्रम में मौजूद ट्यूबवेल से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए क्षेत्र में 2150 मीटर नई लाइन बिछाई जाएगी। जिसमें 250 एमएम की एक हजार मीटर और 200 एमएम की 1150 मीटर लाइन शामिल है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली ने बताया कि बजट की मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।