पेयजल के लिए खाली बर्तनों के साथ किया प्रदर्शन
हल्द्वानी, संवाददाता। एक सप्ताह से इंदिरा नगर मे पेयजल नही मिलने से महिलाओं और बच्चों

हल्द्वानी, संवाददाता। इंदिरा नगर में एक हफ्ते से पेयजल नहीं मिलने से गुस्साए महिलाओं और बच्चों ने शुक्रवार को खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया। बताया कि क्षेत्र की दुर्गा मंदिर, छोटी सड़क में सीवर लाइन बिछाने के दौरान पेयजल की लाइनों को तोड़ दिया गया है। जिससे जरूरी पेयजल गलियों मे बर्बाद होने के साथ ही गंदा पानी घरों मे घुस रहा है। जल्द ही इस का समाधान नही किए जाने पर विभाग के कार्यालय मे धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। गर्मी का असर शुरू तेज होने के साथ ही हल्द्वानी में पेयजल संकट बढ़ गया है। शहर में किए जा रहे निर्माण कार्य पानी का संकट बढ़ा रहे हैं। जल निगम इंदिरा नगर क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का काम कर रहा है। इसके लिए यहां की गलियों को जेसीबी मशीनों से खोदा गया है। इस दौरान यहां मौजूद पेयजल की लाइन टूट गई है। एक सप्ताह बाद भी इन्हें ठीक नहीं किया जा सका है। जिससे घरों में पेयजल मिलना बंद हो गया है। लगातार शिकायत किए जाने के बाद भी समाधान नहीं होने पर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने खाली बाल्टी के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि एक ओर पानी नहीं मिल रहा है, वहीं गलियों में जमा मलबा पानी के साथ घरों मे भर रहा है। बताया कि पानी नहीं मिलने से इंटर कॉलेज और प्राइमरी स्कूल में मिड डे मिल बनना भी मुश्किल गया है। दो दिन के भीतर टूटी लाइनों को ठीक नहीं किए जाने पर विभाग के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। इस मौके पर पूर्व पार्षद शकील अहमद सलमानी, जीशान अली, नफीस चौधरी, मोहम्मद नबी, मोहम्मद साकिब, शेर अली, साहिल अहमद सलमानी, मोनिश अहमद, अनस सलमानी, नगमा, शमीम बानो, शबाना, रेशमा, गुलिस्ता जहां, फरजाना, रिहाना मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।