Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsWater Crisis in Bhimtal Residents Struggle Due to Pump Motor Failure

पानी की मोटर खराब होने से पानी के लिए भटके लोग

भीमताल ब्लॉक में जलसंस्थान के पंप की मोटर खराब होने से स्थानीय लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। हैंडपंप से पानी लाने पर मजबूर लोग जल विभाग की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 3 Jan 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on

भीमताल। भीमताल ब्लॉक में स्थित जलसंस्थान के पंप की मोटर के खराब होने से भीमताल वासियों को पानी के लिए भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। शुक्रवार को पानी नहीं आने पर लोग हैंडपंप से पानी लाते हुए नजर आए। लोगों ने कहा कि जलसंस्थान की लापरवाही के चलते बाईपास, ब्लॉक रोड और गोरखपुर क्षेत्र के दो हजार से अधिक लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारी पानी की खराब मोटर को सही नहीं करा पा रहे हैं। विभाग की ओर से टैंकर भी उपलब्ध नहीं कराए जाने से लोग पानी के लिए भटक रहे हैं। लोगों ने विभागीय अधिकारियों से जल्द पानी की समस्या हल नहीं करने पर कार्यालय में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। जलसंस्थान के ईई रमेश चंद्र ने कहा कि खराब मोटर को सही कराने के लिए कर्मचारी लगे हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को टैंकर भेजकर पानी की व्यवस्था की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें