Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsWater Crisis in Bhimtal Residents Face Hardship Due to Supply Failure

भीमताल क्षेत्र में पानी संकट से ग्रामीण परेशान

भीमताल नगर के वार्ड नंबर दो में गुरुवार से पानी नहीं आ रहा है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जलसंस्थान के अधिकारियों पर फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया है। मोटर खराब होने के कारण लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 17 Jan 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on

भीमताल नगर के वार्ड नंबर दो डाक बंगला, रामनिवास, सांगुड़ी में गुरुवार से पानी नहीं आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। ग्रामीणों में जलसंस्थान अधिकारियों पर फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया है। डांठ निवासी भुवन गिरी गोस्वामी ने बताया कि जलसंस्थान की लापरवाही के चलते लोगों को अक्सर समस्या का सामना करना पड़ता है। कहा कि आए दिन मोटर खराब होने से पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ता है। विभागीय अधिकारियों की ओर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इससे लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। शुक्रवार को डांठ, सांगुड़ीगांव, रामनिवास क्षेत्र में भी पेयजल की समस्या बनी रही। उन्होंने अधिकारियों से पानी की समस्या हल कराने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें