प्रयागराज के लिए 32 सवारी लेकर गई पहली वॉल्वो
हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता कुम्भ मेले में जाने के लिए अब रविवार को रोडवेज ने कुमाऊं
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कुम्भ मेले में जाने के लिए रविवार से रोडवेज ने कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी से भी वॉल्वो बस सेवा शुरू कर दी है। पहले दिन हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए 32 सवारियां रवाना हुईं। इसके साथ ही हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए रोडवेज की अब दो बस सेवा संचालित होने लगी हैं। हल्द्वानी बस अड्डे से रविवार शाम करीब 4 बजे एआरएम काठगोदाम राजेंद्र कुमार आर्य ने हरी झंडी दिखाकर वॉल्वो को रवाना किया। इस दौरान बस में प्रयागराज के लिए सवार हुए यात्रियों को फूलमाला पहनाने के साथ ही मिठाई खिलायी गई। एआरएम ने बताया कि पहले दिन 32 सवारियों ने हल्द्वानी से प्रयागराज के ऑनलाइन टिकट बुक किया था। बताया कि हर रोज शाम 4 बजे हल्द्वानी बस अड्डे से बस बरेली, लखनऊ होते हुए प्रयागराज के लिए रवाना होगी और सुबह 4 बजे पहुंचेगी। प्रयागराज से भी शाम 4 बजे बस आएगी। हल्द्वानी से प्रयागराज का किराया 1597 रुपये तय किया गया है। बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार को हल्द्वानी डिपो ने प्रयागराज के लिए साधारण बस सेवा शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।