बबियाड़ मार्ग पर डामरीकरण नहीं हुआ तो होगा आंदोलन
भीमताल के धारी ब्लॉक के बबियाड़ में खराब सड़क ग्रामीणों के लिए समस्या बन गई है। हल्की बारिश में सड़क पर फिसलन और पत्थर गिरने से दुर्घटनाएँ बढ़ गई हैं। स्थानीय निवासियों ने सड़क की स्थिति सुधारने की...
भीमताल। धारी ब्लॉक के बबियाड़ में खराब सड़क ग्रामीणों के लिए सिर दर्द बनती जा रही है। हल्की बरसात में इस मार्ग पर फिसलन के साथ पत्थर गिरने लगते हैं। जिससे आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय रमेश टम्टा व कृपाल मेहता ने बताया बबियाड़ मार्ग की स्थिति दयनीय है। मार्ग पर लोनिवि ने डामरीकरण भी नहीं किया। जिससे हल्की बरसात में ही मार्ग पर कीचड़ और पत्थर गिरने लगते हैं और हादसों की संभावना बनी रहती है। कहा, कई बार शासन प्रशासन से डामरीकरण व सुधारीकरण की मांग कर की गई, पर अनदेखी की जा रही है। बीते गुरुवार को हुई बारिश से मार्ग पर पत्थर गिर गए। जिसे ग्रामीणों ने हटाकर आवागमन के लिए शुरू कराया। रमेश टम्टा ने जल्द सड़क पर डामरीकरण और सुरक्षा उपकरण लगाने की मांग की। साथ ही निर्माण कार्य जल्द न होने पर आंदोलन को चेताया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।