श्रमिकों को वेतन और ईपीएफ का हो भुगतान
उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ ने पूर्ण वेतन और ईपीएफ का लाभ देने की मांग की है। श्रमिकों का कहना है कि दो माह से वेतन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने...
हल्द्वानी, संवाददाता। उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ ने पूर्ण वेतन और ईपीएफ का लाभ देने की मांग की है। गुरुवार को संगठन की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वेतन और ईपीएफ के भुगतान में श्रम कानूनों का पालन नहीं किया जा रहा है। दो माह से वेतन नहीं मिलने से श्रमिकों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल सप्लाई जैसी जरूरी सेवा के लिए कार्य कर रहे श्रमिकों को आज भी न्यूनतम मानदेय पर काम कराया जा रहा है। इसका समय से भुगतान मिलना भी मुश्किल बना हुआ है। इससे विभागीय और नियोक्ता एजेंसी के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। श्रमिकों ने उनकी मांग का जल्द समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष महेश आर्य, सचिव पवन कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सिंह, पूरन चंद्र, खेमराज, मनीष टम्टा, यशवंत सिंह, पान सिंह, टीकम जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।