नए पाठ्यक्रम शुरू करने को लेकर यूजीसी के अफसरों से मिले कुलपति
हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने गुरुवार को विवि में
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने गुरुवार को दिल्ली में भारतीय पुनर्वास परिषद के चेयरमेन प्रो. सरणजीत कौर और यूजीसी डेब (दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो) के नवनियुक्त सयुंक्त सचिव डॉ. मधुकर मारुति से मुलाकात की। उन्होंने विवि में अकादमिक स्तर को कैसा बढ़ाया जाय, कैसे नए जरूरतमंद कार्यक्रम विश्वविद्यालय में चलाये जाएं, विशिष्ट शिक्षा में स्नात्तकोत्तर डिग्री एमएड और सांकेतिक भाषा में प्रमाणपत्र कार्यक्रम शुरू करने को लेकर दोनों अफसरों से बातचीत की। जिसपर दोनों अधिकारियों ने कुलपित को उचित आश्वासन दिया। वहीं बताया गया कि यूओयू को 12 'बी ' सार्टिफिकेट दिए जाने के लिए यूजीसी की टीम विवि में आएगी। इस अवसर पर उनके साथ विश्वविद्यालय के विशिष्ट शिक्षा के सहायक प्राध्यापक सिद्धार्थ पोखरियाल भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।