Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsUttarakhand Uniform Civil Code Registration Camps Scheduled in Dhari
जिले में आज यहां लगेंगे यूसीसी रजिस्ट्रेशन शिविर
नैनीताल के उपजिलाधिकारी केएन गोस्वामी ने बताया कि उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) के लिए पंजीकरण की तिथि और स्थल तय कर लिए गए हैं। 7 और 9 मई को विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहाँ...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 7 May 2025 12:08 PM

नैनीताल । उपजिलाधिकारी धारी केएन गोस्वामी ने बताया कि उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) में पंजीकरण कराने के लिए तिथि और स्थल तय कर लिए गए हैं| उन्होंने क्षेत्र के समस्त विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, फील्ड स्तरीय कर्मचारी से कहा है कि वे यूसीसी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करा लें। बताया कि धारी में आज 7 मई को साधन सहकारी समिति कार्यालय पदमपुरी, पंचायत भवन मज्यूली व साधन सहकारी समिति कार्यालय कसियालेख में शिविर लगाया गया है।जबकि 9 मई को तहसील परिसर खनस्यू, रामलीला मैदान नाई व राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव में शिविर लगाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।