सफाई कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
हल्द्वानी, संवाददाता। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संगठन ने लंबित मांगो का समाधान नही होने पर
हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संगठन ने लंबित मांगों का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में संगठन ने कहा कि वर्ष 2019 में किए आंदोलन के बाद हुए समझौते के अनुसार कार्मिकों की मांगों का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जिससे सफाई कर्मचारियों मे रोष बना हुआ है। कहा कि प्रदेश में ठेका प्रथा खत्म कर नियमितिकरण करने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाए। चेतावनी देते हुए कहा कहा कि ऐसा नहीं किए जाने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। यहां प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह, महासचिव राजपाल पवार, जयप्रकाश, अमित कुमार, दिनेश चौधरी, रवि कुमार चंडालिया, श्याम सिंह, सिद्धार्थ कुमार, राजेश भारती, रतन कुमार, अशोक चौधरी, मुकेश, विशाल, राजेश, ज्योति, मुकेश कुमार, रोहित मासी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।